एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद रामनगरबाराबंकी: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर रामनगर पी.जी. कॉलेज में ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर पुलिस क्षेत्रधिकारी डॉ. बीनू सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण के साथ हुई। तत्पश्चात महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के संरक्षक प्रो.कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने मुख्य अतिथि बीनू सिंह का स्वागत किया, और सांस्कृतिक परिषद के संयोजक प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने अन्य अतिथियों का माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया, तथा आकांक्षा मिश्रा तथा अक्षिता मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी तथा प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में समस्त छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।पीजी कालेज के प्राचार्य को छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्रो. ओ.पी. सिंह ने सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके जीवन में गुरु की महत्ता और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माता हैं।अंत में प्राचार्य ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित समस्त प्राध्यापकगणों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभाग के डॉ. अखिलेश पटेल ने किया।शिक्षक दिवस के इस अवसर पर प्रो.सुनीत कुमार सिंह,प्रो.ऋषिकेश मिश्र, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह,डॉ.अखिलेश कुमार वर्मा, विश्वेश मिश्र सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।