रामनगर/बाराबंकी
कृष्ण कुमार शुक्ल।रामनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरियां कम नहीं हो रही है पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे है वही मझौनी गांव के एक घर को अज्ञात चोरों ने फिर निशाना बनाकर नकदी उड़ा ले गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। माधुरी पत्नी देवकली निवासी ग्राम पंचायत मझौनी जोकि प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत है बीते शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने माधुरी के छप्पर नुमा घर को अपना निशाना बनाकर प्रवेश कर गए और बक्से में रखे 5000 रुपए की नगदी उठा ले गए जब सुबह परिजनों ने देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और बक्से का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखी नकदी गायब थी जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। रामनगर थाना क्षेत्र मे चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस पर लगाम लगाना नवागत थाना प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती है।