रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार को रथ सजाकर जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण की धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई।लगभग 201 साल से रथ सजाकर मनाई जाती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी। ग्रामीणों द्वारा रथ सजाकर रथ यात्रा निकालकर धूमधाम से डीजे पर भक्त नाच कर व्रत रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाते है। यह रथ यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई और पूरे सुढ़ियामऊ में हर्षोल्लास के साथ रथ यात्रा ग्रामीणों ने पूरी की।इस रथयात्रा में उपस्थित, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विनय कुमार वर्मा सुढ़ियामऊ ,विश्व हिंदू परिषद कृष्ण कुमार वर्मा, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड सह मंत्री विनय मिश्रा, मोहन वर्मा, विवेक वर्मा, अनिकेत कुमार, गौरव सिंह, प्रांशु मिश्रा पुजारी, हिमांशु वर्मा, शुभम यादव, विजय जायसवाल, रामचंद्र यादव, कैलाश, राजकुमार वर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।