रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत सेमराय गांव में जंगल के पास ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा, तेंदुआ को देखकर सैकड़ों ग्रामीण दहशत में आ गए है। वायरल वीडियो में दिख रहा है तेंदुआ सो रहा है जिसकी वीडियो क्लिप किसी ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है उसमें तेंदुआ आराम करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी चुपके से वीडियो बनाई गई है।वही सेमराय व रमवापुर तेलवारी के ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है कि तेंदुआ जानवरों और मनुष्यों पर जानलेवा हमला ना कर दे इसलिए ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में प्रवेश कर जाते हैं वहीं वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।वही कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा था तब उसके पंजों के निशानों की जांच हुई थी ,लेकिन तेंदुवा का पता नहीं लग सका,तेंदुआ के दिखने से हजारों ग्रामीण पूरी तरह से दहशत में आ गए हैं। वहीं ग्रामीण संदीप कुमार सिंह रमवापुर तेलवारी का कहना है , की हमने तेंदुआ को सेमराय बॉर्डर के पास सैदनपुर तालाब के पास जंगल में देखा है और इसके पद चिन्हों की जांच करने टीम आई थी लेकिन तेंदुए को वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी इसी क्षेत्र में घूम रहा हजारों ग्रामीण दहशत में आ गए है।