भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल जिला अस्पताल किया गया रेफर
रिपोर्ट :नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने राष्ट्रीय राज मार्ग 28c पर बुधवार करीब तीन बजे सड़क हादसा हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी की तरफ से आ रहे बाइक सवार यूपी 43 A 1629 शाबान पुत्र मोहम्मद शमी उम्र 19 वर्ष, तबरेज पुत्र जुबेर उम्र 22 वर्ष जो ग्राम वीरपुर, कटरा जिला गोंडा के निवासी थे, उनको पीछे से आ रही अज्ञात डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मारकर रौंदकर फरार हो गई जिसके चलते दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रामनगर थाने की पुलिस को दिया।
थाने के पुलिसकर्मी ने पहुंचकर घायलों को तुरंत रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मौजूद डॉ0 स्वप्निल सिंह ने उनकी हालत देखते हुए दोनों व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।