रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल मसौली बाराबंकी। खेत मे घास काटने गयी एक 30 वर्षीय महिला को विषैले सर्प ने डस लिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम के दाह संस्कार कर दिया है।सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर निवासी अनमोल की 30 वर्षीय पत्नी रेनू खेत मे घास काटने गयी थी इसी बीच किसी जहरीले सर्प ने डस लिया परिजन इलाज के लिए कजियापुर गांव ले गये परन्तु हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले गये जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी।