रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/आदित्य कुमार रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा ददौरा में तेज हवा से ग्यारह हजार बोल्टेज की लाइन पर कलेस्टर का पेड़ गिर गया जिससे करेंट फैल गया वही पास के रहने वाले बच्चे को करंट ने जकड़ लिया।तो उसको देखकर बचाने के चक्कर में एक लोग और गए तो उनको भी 11 हजार बोल्टेज के करंट ने जकड़ लिया, करंट लगने से दोनो लोगो की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी मुताबिक देशराज पुत्र शिव बालक उम्र 35 वर्ष,लवकुश पुत्र गुल्ले उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम ददौरा ये लोग आंधी से कलेस्टर पेड़ गिर गया था तो उसको देखने गए तो बिजली के तार भी नीचे गिर गए थे जिससे दोनो लोगो को करंट लग गया जिससे दोनो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर की सनसनी फैलने से पूरे ददौरा गांव सहित पूरे रामनगर और आस पास के क्षेत्र में कोहराम मच गया।तेज हवा के झोंके से लिपिस्टिक कलस्टर का पेड़ खेत में गिर गया था,तो उस पेड़ से बिजली का तार भी गिर गया जिससे खेत में करंट फैल गया जैसे ही देखने के लिए पेड़ के पास देशराज और छोटा बालक लवकुश गया तो करेंट लग गई जिससे मौके पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।इन दोनो के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।