रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देर शाम रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
रामनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गस्त किया। गस्त थाना रामनगर से प्रारंभ कर कस्बा मार्ग से होते हुए बुढ़वल चौराहे का भ्रमण कर वापस थाना रामनगर पर पुनः समाप्त हुई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन पैदल गस्त व रात्रि गस्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गस्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांव तक पूरे समय गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश पस्त हो रहे हैं। गस्त के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी ली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यह गस्त नियमित चलती रहेगी।गश्त के दौरान इंस्पेक्टर हरि प्रसाद, उप निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा, श्री नाथ मिश्रा, रणवीर सिंह, आशीष मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सभी हल्का दरोगा ने अपने अपने क्षेत्र में भी गस्त कर सतर्कता बरती।