स्वतंत्रता दिवस पर गांवो कस्बों में दिखी राष्ट्रीय एकता की झलक
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर का पूरा क्षेत्र तिरंगा मय हो गया।सभी सरकारी विद्यालय व अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयो एवं संपूर्ण तहसील के सरकारी संस्थान रामनगर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों व समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज 15 अगस्त 2022 दिन सोमवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव पर झंडा फहराकर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया।रामनगर तहसील में उप जिला अधिकारी तान्या ने तहसील प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में पीजी कॉलेज रामनगर के प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र द्वारा सभी अध्यापकाओं के साथ व डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजा रोहण किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव पर भाषण दिया।वही इस कार्यक्रम पर महाविद्यालय की सचिव तान्या व रामनगर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामसरण पाठक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पीजी कॉलेज के प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर संचालन कर अध्यक्षता की। ब्लाक रामनगर में ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी व वीडियो अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में भव्य ध्वजारोहण किया गया, जिसमें ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं इसी क्रम में प्रशांत बाल विद्या मंदिर की सैकड़ों छात्राओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम वंदे मातरम के नारे लगाकर रामनगर नगर पंचायत की सड़कों पर भव्य रैली निकाली जिससे पूरा रामनगर गुंजायमान हो उठा, सभी छात्राओं ने मनमोहक रैली निकाली हाथ में तिरंगा लेकर साथ में चल रही थी। इसी क्रम में पाटनसाह विद्यालय की छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर रैली निकाली। ग्रामीणों ने गांवो में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ अपने घरों पर तिरंगा लगाया। जिससे राष्ट्रीयता एकता की झलक देखने को मिली,संपूर्ण क्षेत्र स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगामय में हो गया।