रामनगर बाराबंकी
रिपोर्ट/अशोक सिंह/विवेक शुक्ला
समाज सेवी बनने के लिये धन जन समुदाय किसी की कोई जरुरत नही है आपका भाव और हौसला यह दोनो शिखर तक पहुचाने मे कोई कोर कसर नही छोडेगे।धीरे धीरे लोधेश्वर महादेवा की पावन सरजमी से कुछ इसी तरह युवा समाज सेवी मोनू भास्कर विगत के कुछ वर्षो से अलख जगा रहे है।तहसील रामनगर के क्षेत्र मे प्रत्येक वर्ष पर्यावरण प्रेमी के रुप मे निशुल्क पौधो का वितरण करने सहित तमाम सामाजिक कार्यो मे बढ़ चढ़ कर बहुत ही कम उम्र मे बिना किसी पद और लोभ के समाज की सेवा मे अपना कदम आगे बढ़ा चुके मोनू भास्कर भला मोदी जी के हर घर तिरंगा आहृवान पर चुप कैसे रहते उन्होने आजादी अमृत महोत्सव की सराहना करते हुए एक छोटा सा योगदान अपने अपने गांव लोधौरा महादेवा में 151 तिरंगा निशुल्क वितरण करने का आज अभियान चलाया।जिसमें भास्कर ने समस्त ग्रामवासियो से कम से कम एक तिरंगा अपने घर की छत पर लगाने की अपील की।लोधौरा के समस्त ग्रामों में सभी को निशुल्क तिरंगा वितरित किया गया।इस अवसर पर शिवराम यादव डॉ०गौतम राय वालिम सिद्दीक़ी रामू और शिवशरण प्रजापति उपस्थित रहें…