रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
बुढ़वल बिंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच मे रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।बृहस्पतिवार की देर रात बुढ़वल व बिंदौरा स्टेशन के बीच 53 वर्षीय माता प्रसाद शुक्ला पुत्र जटाशंकर शुक्ला निवासी ग्राम कोड़री थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती का शव पाया गया।आशंका जताई जा रही है की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी इंचार्ज रोहित कुमार शुक्ला ने मृतक के परिजनों को जानकारी देने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर पीएम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान करते हुए बताया कि माता प्रसाद कल घर से दोपहर ग्यारह बजे आटा पिसाने के लिए जा रहा हूँ यह बता कर निकले थे जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो इनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ भी पता न चल सका।उसी वक्त करीब ग्यारह बजे बुढ़वल जीआरपी पुलिस ने फोन कर सूचना दी की माता प्रसाद सी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है।