रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ला
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दल सराय के समीप हुए सड़क हादसे मे बलरामपुर डिपो का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।यात्रियों से भरी बस के लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने चार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की देर रात्रि करीब दो बजे यात्रियों से भरी बलरामपुर डिपो कानपुर से गोंडा की तरफ जा रही थी।जब बस रामनगर थाना क्षेत्र के दल सराय के पास पहुंची उसी दिशा में जा रही एक डीसीएम को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर रोडवेज डीसीएम में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी बस की रफ्तार तेज होने के कारण उसका एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।यात्रियों से भरी बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां पर सुमन साहू,सियाराम,सुखदेव वर्मा और शारदा की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्घटनाग्रस्त बस में टकराकर बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
बलरामपुर डिपो व डीसीएम की दुर्घटना के करीब 2 घंटे बाद अपनी बाइक से बाराबंकी की तरफ से आ रहे अनिरुद्ध मिश्रा पुत्र कृष्ण नारायण मिश्रा निवासी इब्राहिमपुर थाना रामनगर दुर्घटनाग्रस्त बस में अनियंत्रित होकर घुस गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद उप निरीक्षक संदीप दुबे रणवीर सिंह ने एंबुलेंस के जरिए घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया।जहां पर इलाज के दौरान अनिरुद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।