रामनगर/बाराबंकी
थाना रामनगर के अंतर्गत बुढ़वल शुगर मिल के पास अज्ञात चोरो ने एक घर से नगदी और सोने के आभूषणो पर हाथ साफ कर दिया।पीडित महिला ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर मामले के तहकीकात और उचित कार्यवाही की माग की है।प्राप्त विवरण के अनुसार केन यूनियन कार्यालय के पास आकांक्षा शुक्ला पुत्री सुरेंद्र कुमार शुक्ला के मकान में अर्ध रात्रि को चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर बैग में रखे 25000 रुपये नगद और सोने की अंगूठी तथा दो चांदी के सिक्के चुरा ले गए।सुबह पहर जब आकांक्षा शुक्ला की माताजी नींद से जागी तो उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ मिला।बैग इत्यादि जब घर वालों ने देखा तो उसमें रखे रुपए चांदी के सिक्के अंगूठी गायब थे।पीड़ित परिवार के लोग इस घटना से काफी भयभीत है।पीड़ित परिवार के लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी उसके बाद रामनगर थाने जाकर चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने थानाध्यक्ष रामनगर संतोष सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है जाच पडताल के बाद एफ.आई.आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।