रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/अशोक सिंह/विवेक शुक्ला
सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है।लोग रक्षाबंधन की तिथि को लेकर असमंजस में है कि 11 अगस्त को मनाये या 12 अगस्त को ज्योतिषाचार्य पंडित उत्तम कुमार गिरि ने 12 अगस्त को ही रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त बताया है।रक्षाबंधन का शुभ दिन 11 अगस्त को नहीं है क्योंकि सुबह से भद्रा लग जाएंगे और भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं होता है।ज्योतिषाचार्य पंडित उत्तम कुमार गिरि ने बताया की 11अगस्त की सुबह 9:35 बजे पूर्णिमा लग जायेगी,जो 12 अगस्त सुबह 7:16 मिनट तक रहेगी। वहीं,11 अगस्त गुरुवार की सुबह 9:30 बजे भद्रा लग जायेगा जो रात्रि 8:25 मिनट तक रहेगा।इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकता है। इस दिन शाम 5:18 बजे से 6:18 बजे तक एक घंटे प्रदोष काल भी लग रहा है चूंकि प्रदोष काल में शुभ कार्य हो सकते हैं तो एक घंटे में रक्षा सूत्र बहनें अपने भाइयों के कलाई पर बांध सकती हैं।अब 12 अगस्त को तो पूरा दिन रक्षा बंधन बांधने का शुभ मुहूर्त है। क्योंकि शुक्रवार की सुबह 7:16 मिनट तक पूर्णिमा रहेगी,पूर्णिमा समाप्त होने के बाद उदया तिथि रहेगी, ऐसे में यह तिथि शुभ कार्य करने के लिए बिल्कुल सही है। लोग 12 अगस्त को दिन भर किसी भी समय रक्षा सूत्र बांध सकते हैं।