रामनगर बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
सावन माह के आखिरी सोमवार को लोधेश्वर महादेवा के प्रशिद्व शिवधाम मे लाखो शिवभक्तो का जन सैलाब उमड पडा।भारी भीड के मद्देनजर रविवार को अर्धरात्रि के बाद से मंदिर के खोल दिये गये थे।गंदे पानी और कीचड़ में चलकर गर्भ गृह में विद्यमान भूत भावन भगवान भोलेनाथ शंकर का अनवरत रुप मे लाखो शिवभक्त सोमवार की देर रात्रि तक पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा।आस्था के तूफान के आगे पेयजल प्रकाश जैसी अव्यवस्थाये शिवभक्तो के कदम को रोक नही सकी।हर हर बम बम ॐ नमः शिवाय के गगन भेदी जयकारों के साथ पूरा परिसर गुंजायमान रहा।शिवभक्त आदि देव भूत भावन भोलेनाथ से मनवांछित फल की कामना कर हर हर बम बम की ध्वनि पर घंटा घडियाल की तुमुल ध्वनि के साथ थिरक रहे थे।शिव भक्त गण बस कार जीप ट्रैक्टर ट्राली मोटरसाइकिल साइकिल से तथा पैदल सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर लोधेश्वर महादेवा धाम पूजन अर्चन के लिए आते हैं।लेकिन उनके रुकने के लिए रात्रि विश्राम की कोई उचित व्यवस्था नही रही।जिला पंचायत की ओर से लगाया गया नाम मात्र का टेंट दिखावा भर का रहा।बरसात होने पर एक भी बूंद पानी बाहर नहीं गया।मेला बाग में अस्थाई बनाए गए शौचालयों में प्रकाश और पानी की कमी बनी रही।लोग इधर उधर गंदगी करने के लिए मजबूर रहे।तीन स्थाई शौचालयो में केवल एक का ही संचालन हुआ दो में ताले लटकते रहे।ठेकेदार द्वारा की गई प्रकाश व्यवस्था अव्यवस्थित रही। रात्रि में लाइट की लुका छुपी के कारण शिव भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।व्यवस्थित जलाभिषेक कराने के लिए लगाई गई वेरीकेटिंग भी सुव्यवस्थित नहीं थी।वाहन स्टैंड कर्मियों की मनमानी के चलते मेला परिसर सहित इधर-उधर अनेक वाहन खड़े रहे।जानकारो की माने तो प्रत्येक रविवार को भारी संख्या मे पहुचने की शुरुवात से यदि पुलिस चौकी महादेवा की ओर से एक निश्चित व्यवस्था के बाद वाहन ठेकेदार को सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराये जाते थे।बताया जाता है कि अन्तिम सोमवार को चढावा समय से नही पहुचा जिससे सुरक्षा कर्मी देर शाम से लग पाये।इस दौरान भारी संख्या मे चार पहिया वाहन मेला परिसर की ओर कूच कर गये।जो दिन भर परेशानी का सबब बने रहे।जिससे आवागमन में भी दिक्कतें होने के साथ मेले मे ठेले की घूमती दुकानें भी घोर परेशानी का कारण रही।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने रविवार रात से ही लोधेश्वर महादेवा धाम पहुंचकर तैनाती स्थल पर लगे सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।नदारद पुलिसकर्मियों की रपट लिखने के निर्देश महादेवा चौकी प्रभारी से कहा।उप जिला अधिकारी रामनगर और थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह दल बल के लगातार दायित्वो के निर्वाहन मे डटे रहे।