रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के समूचे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम के दसवीं ताजिया जुलूस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला।ताजिया दारो ने ताजियों को लेकर मंगलवार को दसवीं का जुलूस निकाला जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी बूढ़े बच्चे व महिलाएं शामिल थे। यह जुलूस प्रशासन की ओर से पूर्व में निर्धारित किए गए बुढ़वल गांव से होते हुए कस्बे के बदोसराय मार्ग से निकाला गया।जुलूस के दौरान शामिल युवाओं ने छप्पन छुरी व लाठी-डंडे से करतब दिखाए।थाना रामनगर के पास दुकानदारों द्वारा लगाई गई खानपान व खिलौनों की दुकानों पर महिलाएं व बच्चों खरीदारी की वही चटपटे व्यंजनों का लुफ्त लिया। देर शाम तक जुलूस की वापसी करते हुए कलबला तालाब पर पहुंचकर गम और मातम के बीच ताजियों को दफनाया वहीं दसवीं जुलूस के मद्देनजर एसडीएम रामनगर नायब तहसीलदार खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी व थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह,उप निरीक्षक सुमित वर्मा सहित भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।