रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी: आजादी के अमृत महोत्सव पर मुफ्त प्रिकांशन डोज अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिक जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर दूसरी डोज कोरोना की लग चुकी है।और 6 माह बीत चुके हो उनको भारत सरकार द्वारा फ्री बूस्टर डोज लगवाई जा रही है।रविवार को मेगा डोज महा मेले का उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में विश्वव्यापी महामारी के रोकथाम के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित कर लोगों को राहत उपलब्ध कराई गई है।जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अन्य समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों प्रशंसा करते हुए कहा की कोविड काल के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर कोविड पॉजिटिव लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा मुहैया कराते हुए राहत सामग्री वितरित की गई है।वहीं पर भारत सरकार के अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर अपने-अपने आवासों प्रतिष्ठानों आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एस गौतम ने बताया कि रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत अट्ठारह बूथों पर फ्री कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। दिन में करीब 1बजे तक 574 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है जो यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा उन्होंने कहा कि कोरोना केस फिर से मिलने लगे हैं। कोविड टीकाकरण से इसका बचाव किया जा सकता है।जिसका उदाहरण आप सभी ने देखा है।रामनगर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ हेमंत गुप्ता के देखरेख में सभी अट्ठारह बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसी क्रम में सीएचसी पर सी एच ओ दीपांशी सक्सेना व ए एन एम शशी किरन द्विवेदी के द्वारा सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरूकर तीसरी डोज दो बजे तक सी एच सी पर ग्यारह लोगो को बूस्टर डोज लगाया गया। इस मौके पर डॉ हरिशंकर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीरज वर्मा, अवधेश शुक्ला, रामा अनुज, आनंद कंप्यूटर आपरेटर सहित कई लोग उपस्थित रहे।