जनपद/बाराबंकी
ब्यूरो रिपोर्ट/नारद संवाद
जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 5 अगस्त को थाना देवा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण अजमत उल्लाह पुत्र अजीम उल्लाह निवासी गढ़ी कदीम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी नियाज पुत्र जमील निवासी ग्राम भानमऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 1 कुन्तल 99 किलो 600 ग्राम पोस्ता का छिलका व एक अदद पिकअप यूपी 41 टी 4959 बरामद कर थाना देवा पर मु0अ0सं0 401/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा लाभार्जन के लिए अवैध पोस्ता के छिलकों को बेचने का काम लगभग 03 वर्षों से किया जा रहा है। अभियुक्तगण बाराबंकी के कई किसानों से फुटकर में कम दामों पर थोड़ा-थोड़ा खरीदते हैं और काफी मात्रा हो जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के ढाबों पर अच्छी कीमत लेकर बेच देते हैं