रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत एक युवक ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।प्राप्त विवरण के मुताबिक 35 वर्षीय दिलीप वर्मा उर्फ भूरे पुत्र अमेरिका वर्मा निवासी कुर्मी मरौचा मजरे सिलौटा ने सोमवार की देर रात्रि लोवर का फंदा बनाकर गाँव के समीप स्थित अपने घर के हाते के पास लगे जामुन के पेड़ मे झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मंगलवार की सुबह जब परिजनों व ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो पूरे सिलौटा गांव में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पाकर मौके पहुंचे उप निरीक्षक रणबीर सिंह ने आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर सील सर्व मोहर करके आरक्षी विकल्प कटियार व सुजीत कुमार के द्वारा विच्छेदन गृह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।