रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर अंतर्गत (घाघरा) सरयू नदी में नहाते समय एक बालक नदी में डूब गया।अजीत पुत्र गुल्लू उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम सिसौंडा जो दोपहर के करीब तीन बजे सरयू नदी में स्नान करते समय डूब गया।सूचना पाकर रामनगर थाने के उप निरीक्षक रणधीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश कराई गई परंतु कहीं भी बालक का पता नहीं चल सका।