रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी।महादेवा मेला में दर्शन करने आए दो श्रद्धालु की अलग अलग हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।सावन के तीसरे सोमवार को बिंदौरा परसपुर मठ लोनार मजरे बडनपुर से बुजुर्ग श्रद्धालु संतोष कुमार मिश्रा रविवार की रात करीब 9 बजे अपने घर से दर्शन करने लोधेश्वर के लिए निकले थे।वह मंदिर के पीछे अपने बड़े भाई विद्या सागर के साथ रुके हुवे थे। उन्होंने अपने भाई को बताया मेरा बिस्तर देखे रहना मैं सौच करके आता हूं। रात्रि में करीब ग्यारह बजे सौंच के लिए मंदिर के पीछे की गली से अभरन तालाब से होते हुवे मस्जिद की गली से निकले थे। वापस शौंच कर आते समय संदिग्ध परिस्थितियों में संतोष कुमार मिश्रा पुत्र सियाराम मिश्र उम्र करीब 75 वर्ष का शव मंदिर के पीछे की गली मस्जिद के आस पास घायल अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट का निशान नाक से खून बांए पैर में चोट दिख रही है।लोगो की सूचना पर 108 एंबुलेंस से वृद्ध व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए तो वहां के डॉक्टरों ने वृद्ध व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।और पुलिस को सूचना वार्ड ब्वाय राजू ने दी,तो उपनिरीक्षक सुमित कुमार ने पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मर्चरी भेज दिया गया।
लोधेश्वर दर्शन करने आए बिहार के श्रद्धालु की मौत
रामनगर बाराबंकी।लखनऊ से दर्शन करने आए बिहार निवासी 42 वर्षीय निखिल चावला पुत्र अशोक चावला महादेवा मेले में अपने मित्र रंजीत पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल के साथ जलाअभिषेक करने आए थे।पूजा करने के बाद जब वह अपने घर वापस लौटने लगे तो उसी वक्त निखिल के सीने में अचानक से दर्द होने लगी।आनन-फानन में उनके मित्र जो उनके साथ पूजा करने आई थी उन्होंने साथी को सीएचसी रामनगर पहुंचाया।जहां पर डाक्टरों ने जांच पड़ताल कर निखिल चावला को डॉक्टर हरिशंकर ने मृत घोषित कर दिया। मृत होने की सूचना उनके मित्र ने मृतक के परिवारी जन को दे दी थी।खबर लिखे जाने तक परिवारी जन नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने पंचनामा कर सबको जिला मर्चरी हाउस भेज दिया है।