रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ला/विवेक शुक्ला
शोषितो पीड़ितों को अभी तक अपनी कलम से कानून के दायरे मे रहकर न्याय देने का काम करते थे।पुलिस की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद समाज मे न्याय की अलख जगायेगे।यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के संयोजन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिह की देख रेख मे स्थानीय डाक बंगले पर आयोजित विदाई सम्मान समारोह मे पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने व्यक्त की।उन्होने आगे कहा कि क्षेत्र मे आप के द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद रहेगे।क्षेत्र मे तीन वर्ष तक न्याय प्रिय सेवा देने के लिये हम सब आभारी है।ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने सी ओ श्री दुबे के कार्यो की जमकर सराहना की।उन्होने कहा कि कोई पीडित आपके जानकारी मे आने के बाद बिना न्याय के वापस नही लौटा।उपजिलाधिकारी तान्या ने भव्य विदाई समारोह और क्षेत्रीय लोगो की उपस्थिती की ओर इशारा करते हुये कहा कि यह सब आपकी सराहनीय कार्यशैली का परिचायक है।भव्य विदाई समारोह मे पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष जगदम्बा सिह थाना अध्यक्ष रामनगर संतोष कुमार सिह मसौली पंकज कुमार सिह बदोसराय अमित मिश्र तथा कपिल कुमार पाण्डेय ने अपने अपने विचार रक्खे।विदाई सम्मान समारोह की शुरुवात कवि भगवान दास वर्मा ने माँ वीणा पाणि की वंदना से की।कवि डा. शर्मेश जगन्नाथ दास निर्दोष ने कविता पाठ कर सी ओ की कार्यशैली का बखान किया।इस कार्यक्रम का संचालन कवि मनोज कुमार मिश्र शीत ने किया।इस मौके पर नायब तहसीलदार अभिषेक यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परवेश शुक्ला कैलाश बक्श सिह अमित अवस्थी कल्लू सिह देवसानी भुल्लन प्रधान मथुरा कमलेश अवस्थी श्यामू अवस्थी सहित बडी सख्या क्षेत्र के गणमान्य और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।