टिकैतनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
थाना टिकैतनगर अंतर्गत शनिवार की शाम घर से मछली पकड़ने गए तीन किशोरों की सरयू(घाघरा) नदी के नाले में डूब कर मौत हो गई। रविवार की सुबह उनके शव गहरे पानी से पुलिस व गोताखोरों की मदद से निकाले गए,पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना टिकैतनगर के बेलखरा गांव निवासी मोहम्मद कौसेन पुत्र शाहिद 16 वर्ष सलाउद्दीन पुत्र सजा उद्दीन 11 वर्ष व कुतुबुद्दीन पुत्र सजा उद्दीन 10 वर्ष गांव के बाहर सरयू (घाघरा) नदी से जुड़े हुए नाले में मछली पकड़ने गए थे। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद परिजन हताश होकर घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी घटना की सूचना पाकर मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने गोताखोरों को मदद से रविवार कि सुबह बच्चों के शव को नदी से ढूंढ निकाला।आवश्यक लिखा पढ़ी कर तीनों बच्चों के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।