मसौली/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
दो बाईको की टक्कर मे गिरे पाच लोगो को पीछे से आ रही टृक ने रौंद दिया।जिससे चार लोगो की मौके पर और एक व्यक्ति की दौरान इलाज दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढी कर शवो को पी एम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना मसौली के अंतर्गत बिंदौरा के पास दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।जबकि पांचवें की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की मसौली थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलें आपस में आमने-सामने टकरा गई।यह जब तक लोग देख समझ पाते तब तक दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रक मोटरसाइकिल पर सवार पांचों लोगों को कुचलते हुए निकल गई।जिससे एक मोटर साइकिल पर सवार प्रशांत दुबे पुत्र लक्ष्मी निवासी लखपेड़ाबाग बाराबंकी तथा पंकज मिश्रा पुत्र विजय प्रकाश मिश्र निवासी काजी मऊ करनैलगंज गोंडा तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार किन्हौली निवासी दीपक गौतमपुत्र मेवालाल उम्र 28 वर्ष दूसरा अभिषेक गौतम पुत्र राजेश गौतम उम्र 23 वर्ष व शिवकरण गौतम पुत्र माता प्रसाद उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई।