रिपोर्ट: एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी।शुक्रवार दिनांक 28/7/2022को महिला जिला अस्पताल बाराबंकी में गागेंमऊ गांव की एक महिला जो कि गर्भवती हैं जिसके पास सिर्फ दो प्वाइंट खून था और वो जिंदगी और मौत से लड रही थी ऐसे में एक मसीहा के रुप में एक संस्था हिलर्स हेल्पिंग के अध्यक्ष से चिकित्सको ने पीड़िता की बात कराई पीड़िता की समस्या की जानकारी मिलते ही बिना देर किए हुए ऋषि शर्मा अपनी टीम के साथ ब्लड बैंक पहूंचे और एक यूनिट ब्लड दे कर उस महिला की मदद किए ईश्वर ऐसे लोगों की सोच को ऊंची उड़ान दे और उनके इस नेक काम में अपनी कृपा सदैव बनाए रखें। प्रयास ट्रस्ट हमेशा ऐसी संस्थाओं का सम्मान करता रहेगा। इस नेक काम करने मे सौरभ मिश्रा को लोगो ने भूरि भूरि प्रसंशा कर धन्यवाद दिया।