रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल।जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 जुलाई को थाना असंद्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त गण अफसर पुत्र असगर अली खुबेब पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी मोहल्ला हसनपुर वार्ड कस्बा व थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी एवं मोहम्मद रुखसार पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी मोहल्ला हवेली वार्ड कस्बा थाना सुबेहा बाराबंकी राम धीरज शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राम उजागर निवासी पूरे ऊंचे मजरे टांडा थाना असंद्रा को मवाईया टांडा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से कुल 102 ग्राम अवैध मार्फिन एक मोटरसाइकिल up 41 B 6709 बरामद कर मुकदमा संख्या 296 292/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम जिसने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक नीतीश श्रीवास्तव थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी जैद अहमद हेड कांस्टेबल ब्रह्मानंद हेड कांस्टेबल योगेश सिंह कांस्टेबल मोहम्मद हारुन कांस्टेबल आकाश सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।