तिलोकपुर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
थाना मसौली क्षेत्र के नियुक्त चौकी इंचार्ज त्रिलोकपुर कन्हैया कुमार पाण्डेय का एक वीडियो 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें चौकी इंचार्ज द्वारा उत्कोच लेना बताया जा रहा था। उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा करायी गयी तो जांच में चौकी इंचार्ज द्वारा उत्कोच लेने की पुष्टि नहीं हो सकी। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज द्वारा चौकीदार सतीश कुमार रावत को पैसे देते दिख रहे हैं। चौकीदार द्वारा उक्त पैसे प्राप्त करने पर कर्मचारीगण के भोजन व्यवस्था हेतु गैस सिलेण्डर एवं सब्जी खरीदने में व्यय करना प्रमाणित हुआ है। जांचोपरान्त उत्कोच लेने की पुष्टि नहीं हो सकी है।