किसान जयसिंह की फाइल फोटो
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी।थाना असंद्रा अंतर्गत खेत की जोताई करने गए 36 वर्षीय किसान का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा मिला जिससे क्षेत्र गांवों में सनसनी का माहौल छा गया।किसान के परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची असंद्रा थाने की पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा झालिया मजरे शेषपुर जाहिद अली निवासी जय सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय नन्हे लाल यादव बीती रात ट्रैक्टर लेकर हैदर गढ़ भिटरिया मार्ग पर सुखलाल पुरवा मोड़ के निकट स्थित अपने खेत की जोताई करने गया था रात में पड़ोसी गांव के पूरे चंद्र मन जब अपने खेत की जुताई करवाने की खातिर वहां पहुंचा तो मौके का नजारा देख उसके होश उड़ गए खेत में जयसिंह की लाश पड़ी थी और बंद हालात में ट्रैक्टर खड़ा था बंद हालात में खड़े उसके ट्रैक्टर की लाइट चालू थी सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना असंद्रा थाना पुलिस को दी गई घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर असंद्रा नीतिश श्रीवास्तव
और क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट रघुवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल कर बाद में आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है मृतक 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर था उसकी दो मासूम पुत्रियां हैं घटना के बाद से परिजनों का वही रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में इंस्पेक्टर असंद्रा नीतीश श्रीवास्तव ने बताया संभवत हार्टअटैक से किसान की मौत हुई है।हालांकि आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पी एम के लिए जिला मर्चरी भेज दिया गया है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।