रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/अशोक सिंह/विवेक शुक्ला
महादेवा मेला परिसर में लगी लाइट खराब
लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिवधाम मे सावन माह के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर हजारो शिवभक्त चाक चौबन्द प्रशासनिक व्यवस्थाओ के मध्य मेला परिसर जत्थो मे पहुंचने लगे है।लेकिन मेला परि क्षेत्र मे चारो तरफ घूम रहे छुट्टा मवेशी यहा किसी बडी परेशानी का सबब साबित हो सकते है।बैंक आफ इंडिया के सामने वाले मेला परिसर मे प्रकाश कम होने के कारण यह समस्या भारी पड सकती है।जिसके चलते जागरुक जन सवाल उठा रहे है।मालूम हो कि भूत भावन भोलेनाथ के प्रिय माह सावन के पहले सोमवार मे अब कुछ घंटे मात्र शेष रह गये है।रविवार की देर शाम से शिवभक्तो की आमद मेला परिसर मे बढ चुकी है।बडी संख्या शिव भक्त नर नारी और बच्चे पैदल तथा भिन भिन्न वाहनो से पहुच रहे है।देर शाम तक मेला परिसर हर हर बम बम की करतल ध्वनि से गुजायमान हो चुका था।शासन की मंशा के अनुरुप शिवभक्तो को कोई परेशानी न होने पाये उपजिलाधिकारी तान्या प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिह आलाधिकारियो के निर्देशन मे निरन्तर प्रशासनिक व्यवस्थाओ सहित मेले की गतिविधियो का जायजा ले रहे है।लेकिन मेला परिसर मे बडी संख्या मे घूम रहे छुट्टा मवेशी किसी बडी परेशानी का कारण बन सकते है।मंदिर परिसर मे लगी एक हाईमास्क नही जल रही है।अभरन सरोवर के उत्तर मे स्थित बड़े मेला परिसर मे प्रकाश कम था।जिससे अंधेरे मे इधर उधर बडी संख्या मे शिवभक्त जमा हो रहे थे।अभी विगत मे कम प्रकाश होने के चलते श्रृद्वालु की अभरन सरोवर मे डूब कर मौत भी हो गयी थी।मेला क्षेत्र के जागरुक जनो ने उप जिलाआधिकारी से जिस पर गौर फरमाये जाने की माग की है।