सावन में अलौकिक शिवलिग जो घाघरा नदी में मिला
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल उत्तर प्रदेश।मऊ दोहरीघाट अंतर्गत सरयू नदी( घाघरा) में भगवान शिव की चांदी की अलौकिक 53 किलो की शिवलिंग घाघरा नदी में व्यक्ति को दिखा। इस अलौकिक शिवलिंग को लोग भगवान शिव का चमत्कार मान रहे देखने वालों भक्तों का तांता लगा हुआ है। दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर शनिवार को घाघरा नदी में करीब 53 किलो वजन का चांदी का शिवलिंग मिला शिवलिंग को लोग रहस्यमई अलौकिक बता रहे हैं। प्राप्त विवरण के मुताबिक दोहरीघाट कस्बे के भगवानपुरा निवासी राम मिलन साहनी शनिवार को नदी के किनारे बर्तन धुल रहा था तभी उन्हें घाघरा नदी में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया तो राम मिलन साहनी ने नदी के पास जाकर देखा तो चमकती हुई सूर्य के तेज की तरह चीज दिखाई दी तो पास जाकर देखा तो शिवलिंग के रूप में दिखी, तो उसने तुरंत ही घाघरा नदी से शिवलिंग को निकाला इसको देख कर आसपास के कई लोग भी जमा हो गए। खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई राम मिलन साहनी ने विधिवत शिवलिंग की पूजा अर्चना की। इसके बाद चांदी के शिवलिंग को मऊ के दोहरीघाट थाने को सौंप दिया। शिवलिंग थाने पर ही रखा है जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों में लगातार बात चल रही है और इस संबंध में आज प्रेस वार्ता की जाएगी की शिवलिंग को कहां रखा जाएगा।