25 वर्षीय युवक ने केसरी पुर महादेवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी ट्रेन के सामने लगाई छलांग
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आकाश पुत्र उदय राज उम्र 25 वर्ष ग्राम बिंदौरा परसपुर थाना मल्लापुर निवासी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन बाल बाल बच गया। परन्तु ट्रेन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।यह घटना देखकर सैकड़ों लोगों की भीड़ क्रासिंग के पास एकत्रित हो गई।केसरीपुर गेटमैन कन्हैयालाल निषाद ने बताया महादेवा की तरफ से आ रहे युवक ने तेज रफ्तार में चलती मालगाड़ी बीसीएन को देखकर केसरी पुर रेलवे लाइन के फाटक से झुककर निकलकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे युवक ट्रेन की चपेट से गंभीर रूप से घायल हो गया।आत्महत्या करने की कोशिश युवक के द्वारा की गई। लेकिन भगवान की कृपा से बाल-बाल बच गया। मालगाड़ी चौकाघाट रेलवे स्टेशन की तरफ से तेज रफ्तार में बुढ़वल स्टेशन की तरफ जा रही थी जिसको देखते हुए युवक दौड़ लगाकर उसके आगे आने की कोशिश की लेकिन चपेट से युवक का शरीर बुरी तरह कट गया।तभी महादेवा की तरफ जा रही रामनगर एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लिया और थाना रामनगर पुलिस को अवगत कराया। तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर ,दरोगा सुमित कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां पर घायल युवक की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर ट्रेन से घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।