रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
विकास खण्ड रामनगर में आज बी सी सखी की मासिक बैठक आयोजित कर बेहतर कार्य करने वाली बी सी सखियो को सम्मानित किया गया। जॉइंट बी डी ओ राजेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एयरटेल बैंकिंग की तरफ से आए हुए ताहिर हसीब एयरटेल मित्र दुर्गेश मिश्रा शैलेंद्र सिंह के द्वारा बीसी सखियों को गांव गांव जाकर बेहतर कार्य करने अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ देने, खाता खोलने के लिए आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की गई इसमें बेहतर कार्य करने वाली चंदना पुर की बीसी सखी अनीता, मलपुर अरसन्डा की गायत्री को जॉइंट बी डी ओ राजेश कुमार तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बी एम एम रवींद्र आदि लोग उपस्थित थे