बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
नगर आदर्श कोतवाली बाराबंकी के रसूलपुर गदिया की विवाहित महिला को दहेज के लालची ससुराल वालों ने दहेज के लालच में जान से मार डाला| मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि 20 मई 2022 जैतपुर थाना तहसील रामनगर की शादी रसूलपुर बाराबंकी में हुई थी ,ससुरालीजन आए दिन दहेज के चक्कर में मृतक महिला को प्रताड़ित कर मारते पीटते थे और भद्दी भद्दी गाली देते थे | मृतक पूनम के पति रानू व ससुर बड़कन्नू उर्फ रामशरन ने अपने समधी किशोरीलाल निवासी जैतपुर,थाना रामनगर से शाम को फोन करके कहा कि दो लाख रुपए दे दो किशोरीलाल जैतपुर निवासी ने कहा कुछ समय की मोहलत दो मैं आपकी दहेज की मांग दो लाख रूपए दे दूंगा| पूनम की मां ने कहा मेरी बिटिया से बात करा दो लेकिन ससुर बडकन्नु उर्फ रामसरन गदिया रसूलपुर निवासी ने बात नही कराया, उसी रात किशोरी लाल ने फोन करके कहा कि मैं अपनी बेटी पूनम को सुबह लेने आऊंगा,लेकिन सुबह होने से पहले हघं पूनम के ससुराल वालों ने रात को ही पूनम का गला दबाकर मार डाला | सुबह लग भग सात बजे पूनम के पति रानू ने अपने ससुराल जैतपुर को फोन करके कहा कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है पूनम के परिजन जब ससुराल गदिया रसूलपुर पहुंचे तो पूनम के ससुराल वाले मौके से फरार हो चुके थे |आदर्श नगर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर पीएम के लिए बाराबंकी भेज दिया|मृतका के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है