रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
उपजिलाधिकारी तान्या ने दल बल के साथ लोधेश्वर महादेवा मेला परिसर का भ्रमण कर तैयारियो का जायजा लिया।उनहोंने अभरन सरोवर की सीढिया जो टूटी है उन्हे दुरुस्त करने और व्यापक रुप से साफ सफाई करवाये जाने के निर्देश दिये।जर्जर और टूटे हुये विद्मुत पोलो को ठीक करवाये जाने को समबंधित को निर्देश दिये।मोबाईल टायलेट के स्थान का चिन्हीकरण करने की जिम्मेदारी ई ओ रामनगर को दी। मेला परिसर में लगे इंडिया मार्का हैंड पंपों को जल्द से जल्द सही करवाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। उन्होने सख्त रुख अपनाते हुये सभी लोगो से कहा कि किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। इस मौके पर तहसीलदार प्राची त्रिपाठी ई यो मनीष राय सूरतगंज ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।