तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर एक युवक को रौंदा
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत दलसराय के पास एक तेज रफ्तार की स्विफ्ट डिजायर कार ने एक साईकिल सवार युवक को रौंदा जिसकी अस्पताल ले जाए समय रास्ते में ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी मुताबिक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर यूपी 40 ए ए 5262 जो बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही थी, जिसने तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर साइकिल से जा रहे किशोर को टक्कर मारकर रौंद दिया और डिवाइडर से जा टकराई। आलोक यादव पुत्र यदुनाथ यादव उम्र बाइस वर्ष निवासी ग्राम ददौरा का रहने वाला था वह अपनी साइकिल से घर से डीजल लेने के लिए पेट्रोल टंकी जा रहा था कि रास्ते में स्विफ्ट डिजायर कार ने तेज रफ्तार में युवक को ठोकर मार दी जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई। रामनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया सुबह करीब साढ़े आठ बजे अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार युवक को रौंदा किशोर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई पुलिस ने पीएम कराकर परिजनों को व्यक्ति का शव सौंपा है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।