रिपोर्ट:संवाददात सुदीप वर्मा कोठी बाराबंकी:नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनजागरूकता वृक्षारोपण, संगोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन वही खेल के मैदान भगवानपुर, दरियाबाद में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बढ़ती जनसंख्या से प्रभावित समूचे विश्व की समस्याओ के बारे में युवाओं को सम्बोधित करते हुए एथलीट कोच कुशमेश वर्मा ने किया,राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आकाश ने अपने वक्तव्य में कहा की विकास और प्रगति पर अधिक जनसंख्या के प्रभावो के बारे में युवाओं को जागरूकता किया व शपथ दिलायी। इस अवसर पर राम किशोर वर्मा , मो सुएब, हिमांशु, ऐथलीट कोच कुशमेश,राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दरियाबाद आकाश दुबे,रमन,संदीप, संतोष, वैभव, प्रभात सहित सैकड़ों युवा लोग मौजूद रहे।