राज्यमंत्री ने समस्त विभागों के अधिकारियों से जनसंख्या नियंत्रण सहयोग करने व कराने का किया अनुरोध
ब्यूरो रिपोर्ट: एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार बाराबंकी जनपद बाराबंकी में दिनांक 11 जुलाई दिन सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में परिवार नियोजन के उपायों के प्रचार प्रसार करने हेतु सांसद उपेंद्र सिंह रावत वह राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों से जनसंख्या नियंत्रण हेतु सहयोग करने व कराने का अनुरोध किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम जी वर्मा ने बताया कि जनपद बाराबंकी एवं विकास खंड स्तर पर आम जनता के मध्य देश की बढ़ती जनसंख्या के संबंध में जागरूकता फैलाने तथा आम जनमानस को परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु दंपति संपर्क पकवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई के मध्य किया गया जिसमें आशाओं द्वारा योग्य दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन की विधियों के बारे में जानकारी दी गई परिवार नियोजन के साधन हेतु इच्छुक लाभार्थियों का फ्री रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है दिनांक 11 जुलाई 2022 से जनसंख्या स्तरीकरण हेतु पखवाड़े का आयोजन समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय महिला में तथा समस्त केंद्रों पर किया जा रहा है विभागीय नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डॉ संजय बाबू ने कहा कि समस्त हेल्थ सेंटरों पर योग दंपतियों की काउंसलिंग एवं नवीन गर्भनिरोधक विधियों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा उसकी रिपोर्टिंग उपलब्ध प्रारूप में जनपद स्तर पर प्रेषित की जाएगी वही नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कई वर्षों की तुलना में काफी सुधार आया है जनपद बाराबंकी में कुल 353 सब सेंटर में 72% केंद्र पर नवीन गर्भनिरोधक विधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर सतीश चंद्र शर्मा राज्यमंत्री खाद एवं रसद उत्तर प्रदेश ,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,जिला पंचायत राजरानी रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशुमेश, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत,विधायक कुर्सी साकेंद्र रावत, दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडे विश्व जनसंख्या दिवस पर उपस्थित रहे।