कोरिनपुरवा के पास सरयू नदी ने की कटान
हेतमापुर में भी नदी कई गांवों के पास कर रही कटान
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत घाघरा सरयू नदी ने कटान जारी कर दी है। सरजू नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।सबसे पहले आपको अवगत करा दें सूरतगंज के हेतमापुर रामनगर तहसील के कोरिनपुरवा में कटान घाघरा नदी कर रही है। वही सरयू नदी एल्गिन ब्रिज संजय सेतु पुल के पास वाले गांव ग्राम कोरिनपुरवा मजरे तपेसीपह मैं सरयू नदी तेज रफ्तार में कटान कर रही है।सरकार ने ड्रेजिंग कार्य भी कराया था लेकिन उससे कुछ फायदा देखने को नहीं मिल रहा। घाघरा की कटान के आगे ड्रेजिंग कार्य बेकार साबित हुआ है।जहां पर ड्रेजिंग कार्य हो रहा था उसी के पास में एक पीपल का पेड़ था जो कटान से कटकर घाघरा नदी में धराशाई हो गया। घाघरा नदी का जलस्तर तेजगति से बढ़ रहा है आस पास के ग्रामीणों में दहशत है कटान से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं,कि कहीं उनके घर भी घाघरा नदी से कट न जाए। वही रामनगर की तहसील ब्लॉक सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम सभा सरसंडा कचना पुर बबुरी हेतमापुर केदारीपु में घाघरा नदी ने कटान कर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बाढ़ खंड के कर्मचारी शेख चंद्र ने सुबह का करीब 8:00 बजे का जलस्तर 1. 0 5. 5 6 6 बताया वही करीब पांच बजे का जलस्तर बाढ़ खंड के अधिकारी जगदीश कुमार cwc ने बताया जलस्तर बढ़ रहा है जो 105.696 वार्निंग लेविल 1.06.070 वार्निंग डेंजर बह रही है उन्होंने कहा धीरे धीरे बढ़ रही है,नदी एक घंटे में 2 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रही है।