बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ.के एस प्रताप कुमार ने शनिवार को दसवीं वाहिनी बाराबंकी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एव पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के साथ वाहिनी परिसर में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ0 के एस प्रताप कुमार ने वाहिनी सूबेदार सैन्य सहायक कार्यालय, गोपनीय कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा,वाहिनी नियंत्रण कक्ष, सभी दलों के कार्यालय/स्टोर, सीपीसी कैंटीन, बैरक, आवासीय परिसर, विभिन्न खेल मैदानों एवम् वाहिनी में 200 जवानों के लिए निर्माणाधीन बैरक, बैफल फायरिंग रेंज का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अपर पुलिस महानिदेशक ने वाहिनी सभागार में वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यक्तिगत, सामूहिक एवं पारिवारिक समस्याओं के निराकरण हेतु सैनिक सम्मेलन सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने वाहिनी के सभी दलों के दलनायक/शाखा प्रभारी का परिचय कराया। उन्होंने अनुशासन, कल्याण, मनोबल एवं कार्य दक्षता* पर सभी कर्मियों को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया तथा शासन द्वारा निर्धारित 100 दिनों की कार्य योजना के अन्तर्गत वाहिनी में कराये गए मरम्मत, रंगाई, पुताई व साफ सफाई के लिए सेनानायक एवम् उनके अधीनस्थों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।इस दौरान उपसेनानायक अरविन्द मिश्र, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार सैन्य सहायक राजपति यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र यादव व प्रभारी आरटीसी चंद्रेश राव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।