रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ला/विवेक शुक्ला
श्रावण मास मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ महादेवा परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को स समय व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश
तहसील सभागार मे लोधेश्वर महादेवा के सावनी मेले को लेकर जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के साथ तैयारी समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने पेयजल प्रकाश और साफ-सफाई बैरीकेटिग सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं की बिंदुवार जानकारी लेकर मेला परिसर का भ्रमण कर जायजा भी लिया।ज्ञात हो कि लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिवधाम मे श्रावण माह मे शुरु होने वाले मेले के अब 4 दिन शेष है।जिसके मद्देनजर जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह और पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ रामनगर तहसील सभागार में आवश्यक बैठक कर बिन्दुवार मेले की तैयारी समीक्षा की।उन्होने साफ सफाई पेयजल प्रकाश वाहन स्टैंड आदि के समबंध मे आवश्यक जानकारी ली।उन्होने विभागीय अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाये दुरुस्त कर लेने के निर्देश दिये।जो लोग बैठक से अनुपस्थित रहे उन अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए एस डी एम रामनगर को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत से प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बोहनिया पर स्थित शौचालयों की साफ सफाई निरंतर बनाये रखने के लिये सफाई कर्मचारियो की तैनाती पानी के लिए टैंकरो की उपलब्धता की जिम्मेदारी ई ओ को दी।बाढ़ खंड से अभरन एंव बोहनिया सरोवर में जाल की व्यवस्था स समय पूर्ण कराने को कहा।सी एम ओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण की माग की।जल निगम और पंचायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों से महादेवा में लगे इंडिया मार्का हैंड पंपो की जानकारी चाहे जाने पर दोनो विभाग कितने नल चालू है या कितने बंद जानकारी एक बार मे नही दे पाये।जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए, कड़ी फटकार लगाई जल्द से जांच कर सभी नलो को दुरुस्त कराने को कहा।उन्होने सीएचसी अधीक्षक अविचल भटनागर को निर्देश देते हुए कहा कि मेला परिसर की नालियों व गंदगी वाली जगहों मे दवाइयों का छिड़काव करवांये व एंबुलेंस खड़ी करने की जगह सुनिश्चित की करें।जिला पंचायत के द्वारा लगवाई गई हाई मास्क लाइट ठीक करवाए जाने को कहा।लटके हुये विद्मुत तारों और पोलो को सही कराने के निर्देश दिए।मेले मे दुकानदार द्वारा बिक्री होने वाली सामग्री का रेट निर्धारित रखे।पहले से ही निर्धारित वाहन स्टैंड की जानकारी उप जिलाधिकारी ने मैप के जरिए देकर स्थानों का चयन किया। लखनऊ गोंडा बहराइच जाने वाले वाहनों का मार्ग डायवर्जन करने के लिए क्षेत्राधिकारी सीओ दिनेश कुमार दुबे के द्वारा जानकारी देते हुए बताया की वाहनों को गणेशपुर मोड़ से मरकामऊ जाने वाले मार्ग पर डायवर्जन किया जाए।एसडीएम ने कहां की सड़क मार्ग गड्ढा युक्त होने के कारण समस्याएं उत्पन्न होगी इसलिए सड़क का शुद्धीकरण जल्द से जल्द कराया जाना अति आवश्यक है।जिला अधिकारी ने कहा कि अभरन सरोवर के आसपास दुकाने नहीं लगनी चाहिये।पुलिस अधीक्षक श्री वत्स ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बैरिकेडिंग मजबूत कराये किसी प्रकार की जनहानि हुई तो जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के पश्चात महादेवा का स्थलीय निरीक्षण के दौरान बोहनिया तालाब पर पहुंच कर साफ सफाई शौचालय व्यवस्था का अवलोकन करते हुये संबंधित विभाग को समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।महादेवा में पहुंचकर बैरीकेडिंग का निरीक्षण किया बैरीकेडिंग के बगल बनी नालियों में गंदगी पाए जाने पर जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए। वही अभरण तालाब पर पहुंच कर जाल बैरीकेडिंग साफ सफाई वाह प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया संबंधित विभाग को स समय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर ए डी एम राकेश कुमार सिंह सी डी ओ एकता सिंह एडिशनल एस पी पूर्णेन्दु सिंह एस डी एम तान्या पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे तहसीलदार प्राची त्रिपाठी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह बीडीओ अमित त्रिपाठी सीएचसी अधीक्षक अविचल भटनागर ईओ मनीष राय सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे