जनपद/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैंग सदस्य व थाना जैदपुर बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर तैय्यब की जनपद लखनऊ में स्थित अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 08 करोड़ 74 लाख रूपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्क। थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त तैय्यब पुत्र यार मोहम्मद निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर जनपद लखनऊ में भूमि/प्लाट का क्रय कर अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की गई। जिला प्रशासन एवं बाराबंकी पुलिस द्वारा उक्त अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क की गई। जिसमे अचल सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग आठ करोड़ चौहत्तर लाख रुपये है।