जनपद/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
थाना बदोसराय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तहसीपुर निवासी दुर्गेश सिंह पुत्र रामफेर सिंह द्वारा थाना बदोसराय पर तहरीर दी गयी कि उनकी चाची गुलाब देई उर्फ शारदा सिंह पत्नी स्व0 गुलाब सिंह की हत्या गांव के ही जीतू शुक्ला व अन्य द्वारा ईंट मारकर कर दी गयी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 196/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से आज दिनांक 08.07.2022 को अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र शुक्ला पुत्र स्व0अवधेश शुक्ला निवासी ग्राम तहसीपुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ईंट बरामद किया गया ।अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र शुक्ला से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त का मृतका से विगत 15-16 वर्षों से अवैध संबंध था लेकिन मृतका द्वारा कुछ दिनों से अभियुक्त से बात करना बन्द कर दिया गया था । घटना वाले दिन मृतका गांव के ही अशोक तिवारी से बातचीत कर रही थी तो अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को शक हुआ और वह पास पहुंचकर सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी ।