रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी जनपद के जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार द्वारा जनपद में लगभग आधा दर्जन खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है,। जिस के क्रम में सूरतगंज विकासखंड में तैनात बी.डी.ओ. चंद्रभूषण तिवारी को हटाकर बंकी ब्लॉक में तथा फतेहपुर में तैनात आलोक वर्मा को सूरतगंज विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उसी क्रम मे रामनगर ब्लाक में तैनात रहे बी.डी.ओ. अमित त्रिपाठी को कुछ दिन पूर्व में पूरेडलई स्थानांतरण किया गया था किंतु अब पूरेडलई से अमित त्रिपाठी का स्थानान्तरण निरस्त कर रामनगर में पुन: वापसी कर दी गयी है। सिरौलीगौसपुर में तैनात बी.डी.ओ. ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को पूरेडलई , नवागत खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार को सिरौलीगौसपुर का प्रभार दिया गया है, रवि शंकर पांडे को बनीकोडर से हटाकर दरियाबाद तबादला किया गया है बताते चलें कि बीडीओ अमित त्रिपाठी की अच्छी कार्यशैली व अच्छे व्यवहार के चलते ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग काफी प्रसन्न थे। जब पूरेडलई ब्लॉक स्थानांतरण किया गया था जिसमें रामनगर ब्लाक के अंतर्गत ज्यादातर प्रधानों सहित क्षेत्रीय जनता में भी काफी आक्रोश देखने को मिला था। अमित त्रिपाठी की जन सुलभता व कार्यशैली को लेकर फरियादी भी प्रशंसा करते रहे हैं।आज वही एक बार फिर पूरे ढलाई से रामनगर विकासखंड में अमित कुमार त्रिपाठी को पुनः भेज कर क्षेत्रीय जनता प्रतिनिधियों व सहज कर्मचारियों मार्गदर्शक के रूप में एक अच्छे अधिकारी को भेज कर जिला प्रशासन सुंदर कार्य किया है जिसकी प्रशंसा क्षेत्र में हो रही वही खंड विकास अधिकारी के रूप में पुनः एक बार अमित कुमार त्रिपाठी को पाकर प्रधानों सहित अधिकारियों कर्मचारियों व क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।