रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद लखनऊ क्षेत्र की तीन दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की बैठक काशी में संपन्न हुई।जिसमें पूर्णकालिक संगठन मंत्रियों के कार्य क्षेत्र निर्धारित हुए।पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की बैठक काशी में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक आयोजित हुई, जिसमें बाराबंकी से बजरंग दल जिला सह संयोजक इंद्रेश दीक्षित को बाराबंकी नगर के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इससे पूर्व इंद्रेश दीक्षित खंड प्रखंड व जिले के दायित्व का निर्वहन कर वर्तमान में जिला सह संयोजक बजरंग दल के दायित्व का निर्वहन कर रहें हैं।इंद्रेश के नाम को जितना हिन्दू सादगी व समर्पण के लिए जाना जाता है उतना ही कसाई ईसाई लवजिहादी भी कांपते है।हिंदू हित व मां भारती की सेवा में इनकी सक्रियता कभी भी कम नहीं हुई है।इंद्रेश दीक्षित को नवीन दायित्व दिए जाने पर जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी दुबे जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद शुक्ला प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव निर्मल मिश्रा रामबाबू सिंह रमाकांत वर्मा माधवराज तिवारी पंडित शिव कुमार अवस्थी सुमन अवस्थी बच्चन मिश्रा महेश राजपूत माता प्रसाद वर्मा संतोष तिवारी सहित विहिप बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं भेंट कर खुशी व्यक्त की है।