रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।वृक्ष हमारी धरा के आभूषण है, वृक्षों को हम ईश्वर रूप में देखते हैं, वृक्षों से हमें फल, फूल औषधि व प्राणवायु मिलती हैं, जिस दिन वृक्ष वसुंधरा पर नहीं होंगे उस दिन मानव जीवन भी संभव नहीं। उक्त बातें पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने वृहद वृक्षारोपण 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह 2022 के अवसर पर बताई। वृक्षारोपण महाविद्यालय में महुआ, नीम, इमली, शहतूत, आंवला, अमरुद, पीपल, बरगद, पाकर, आदि प्रजाति के वृक्ष विद्यालय परिसर में रोपित किया। जहां पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ओपी सिंह, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार वर्मा, हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वेश मिश्र, डाक्टर ॠषिकेश मिश्र, डॉ केके सिंह, डॉ सुनीत सिंह, डॉक्टर अकबाल बहादुर सिंह, डॉ अखिलेश पटेल, पप्पू यादव, ममता, रूबी, राधा आदि लोग उपस्थित रहे।