रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिये पेड़ पौधों का होना बहुत जरुरी है।पेड़ हमें फल देने के साथ-साथ स्वच्छ हवा भी प्रदान करते हैं।यह बात ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार शुक्ला के द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये व्यक्त की।मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने आगे का कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिये पेड़ पौधों का लगाया जाना बहुत आवश्यक है। प्राकृतिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण ही कहीं सूखा पड़ रहा तो कहीं अधिक वर्षा हो रही है।यह बहुत चिंता का विषय है हम सभी को इस ओर ध्यान देना होगा।सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पेड़ों को लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लें तभी इस धरती पर हरियाली बनी रह सकती है।उन्होंने कहा आगे कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा धरती को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य करोड़ों रुपए खर्च कर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गांव गांव वृक्षारोपण कराया जा रहा है।लेकिन बिना देखभाल के इन पेड़ों को बचाया नहीं जा सकता है।इसलिए हम सभी को इसके लिए जागरूक होना होगा।
कार्यक्रम के आयोजक एंव वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उपस्थित लोगों से विभिन्न प्रकार के ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्षों को लगाने की अपील की।इस मौके पर डिप्टी रेंजर फॉरेस्टर वन दरोगा मनोज मिश्रा गुल्ले यादव मोनू सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।