रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल सूरतगंज बाराबंकी। गुरुवार को उपजिलाधिकारी रामनगर की अध्यक्षता में सरयू नदी (घाघरा)से आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए बचाव और राहत कार्य का मॉक ड्रिल किया गया,आपदा प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए बचाव और राहत कार्यों का रिहर्सल प्रदर्शन अस्थल स्टेरिंग एरिया पंडित पुरवा मजरे हरक्का में अधिकारियों की देखरेख मैं बचाव कार्य का रिहर्सल किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने घाघरा नदी में नाव में बैठकर ग्रामीणों को बचाकर रिहर्सल किया। वहीं डॉक्टरों की टीम ने भी रिहर्सल किया।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतमापुर बांध और लालपुर करौता में किए गए इस मॉक ड्रिल में कई क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल हुए।बाढ़ राहत घटना कमान केंद्र मॉकड्रिल में एस डी एम रामनगर , क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, तहसीलदार रामनगर, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला, थानाध्यक्ष रामनगर, थानाध्यक्ष बदोसराय, राजस्व टीम, मेडिकल टीम, पशु चिकित्साधिकारी,खंड विकास अधिकारी सूरतगंज,एडीओ पंचायत सूरतगंज उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि बाढ़ आ चुकी है और राहत कार्य प्रारंभ हो गया है। सब कुछ सजीव ढंग से प्रदर्शित किया गया। जिसमें गोताखोर, नाव, राजस्व कर्मी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।