रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक कुमार शुक्ला
यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में आज बी एड 2022-23 की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।
आज बुधवार को एपीजे रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी एड के नए सत्र की परीक्षाएं यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित की गई जिसमें कुल 400 परीक्षार्थियों को भाग लेना था।किसी कारणवश 20 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिसके चलते 380 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी।यह परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराई गई।इस परीक्षा के केंद्र प्रतिविधि प्रबंधक उप जिलाधिकारी तान्या केंद्र अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ कमलेश सिंह स्टैटिक मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर श्रीकांत शर्मा आबजर्बर मनोज सिंह सहायक केंद्र अध्यक्ष सदानंद वर्मा मुख्य अवमोचक जेके सिंह प्रवक्ता संध्या श्रीवास्तव सुधाकर दीक्षित अनमोल तिवारी आदि के द्वारा सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा संपन्न होने के बाद उप जिलाधिकारी तान्या ने सील करवा कर ट्रेजरी भेज दिया।