रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी।जनपद बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक अनुराग के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 960/2021 धारा 419 420 467 468 471 120 बी भादवि में वांछित ₹25000 का शातिर इनामियां अभियुक्त संजय वर्मा उर्फ मनोज वर्मा पुत्र राम नरेश वर्मा निवासी गढ़ी मऊ थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को असैनी ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल यूपी एक 2203 बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस टीम,प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी , उप निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल हेड कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल हिमांचल पटेल संयुक्त पुलिस टीम के साथ रहे।