जनपद/बाराबंकी
ब्यूरो रिपोर्ट/नारद संवाद
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 03/04.07.2022 को 04 वारण्टी व अन्य 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 71 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 546/2022 धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सोम कनौजिया पुत्र सुरेश कनौजिया निवासी पुराना चबूतरा संगमलाल रोड पुलिया के पास थाना सआदतगंज जनपद लखनऊ हाल पता फरीदीपुर दुबग्गा मुरदहिया के पास थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना देवा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी के तार के साथ किया गया गिरफ्तार
थाना देवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 326/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. कफील अहमद पुत्र अली अहमद 2. महताब पुत्र मो0 मो0 अफाक निवासीगण पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को चोरी के तार के साथ आज दिनांक-04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया।
➡ थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 136/2022 धारा 376/504/506 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 कामिल पुत्र मो0 रफीक निवासी दरहरा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 442/2022 धारा 341/323/354/506 भा0द0वि0 व 67ए आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक श्रीवास्तव पुत्र स्व0 जगतराम श्रीवास्तव निवासी नईबस्ती उत्तर टोला बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 220/2022 धारा 306 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्ता रेखा पुत्री हरिनाम गौतम निवासी ग्राम बिलखिया थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना सतरिख पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. केशवराम पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम नानमऊ थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 2. विनोद कुमार पुत्र बरातीलाल निवासी ग्राम नानमऊ थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 252-253/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
➡ थाना असन्द्रा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र नागेश्वर निवासी पूरे हिमांचल मजरे किठैया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 266/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
➡ थाना जैदपुर एण्टी रोमियों टीम द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना जैदपुर एण्टी रोमियों टीम द्वारा अभियुक्त मो0 इसराइल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बड़ापुरवा गोठिया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 256/2022 धारा 294 भादवि पंजीकृत किया गया।
➡ थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल किया गया बरामद
थाना मो0पुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 188/2022 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता को थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है